उज्जैन, दिनांक 31/08/2024 को उज्जैन जिले के ग्राम गोगापुर में स्थित गिट्टी खदान में ग्राम कानाखेड़ी के चार युवक शाम के समय नहाने गए थे l उनमें से एक युवक राहुल पिता मांगीलाल पांचाल उम्र 20 वर्ष पैर फिसलने से खदान में डूब गया l
जिसकी सूचना महिदपुर डीआरसी को प्राप्त होने के पश्चात डीआरसी प्रभारी सैनिक जोहर हुसैन एवं उनकी टीम के द्वारा लोकल गोताखोरों के साथ मिलकर युवक की सर्चिंग रात 11 बजे तक की गई । लेकिन खदान की गहराई अधिक होने एवं रात्रि में अंधेरा होने से रेस्क्यू कार्य बंद करना पड़ा।
होमगार्ड एवं एसडीआरएफ जिला सेनानी श्री संतोष कुमार जाट ने बताया कि उक्त घटना को संज्ञान में लेते हुए अगली सुबह उज्जैन कार्यालय से एसडीआरएफ की एक टीम प्रभारी प्लाटून कमांडर सुश्री हेमलता पाटीदार के हमराह में डीप ड्राइविंग सेट , अंडरवाटर सर्च एंड रेस्क्यू कैमरा और मोटर बोट एवं अन्य रेस्क्यू उपकरणों के साथ महिदपुर के ग्राम गोगापुर रेस्क्यू हेतु भेजी गई l
Drc or Sderf की संयुक्त टीम द्वारा गहन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया l जिसमें अंडरवाटर रेस्क्यू कैमरा का उपयोग कर सर्चिंग कार्य किया गया इसके पश्चात घटनास्थल पर उपलब्ध बोरवेल कैमरा एवं एसडीआरएफ के पास उपलब्ध अंडरवाटर रेस्क्यू कैमरा को जॉइंट कर एक नया कैमरा बनाया गया जिसकी सहायता से एवं टीम के अथक प्रयासों से 03 घंटे के अंदर ही युवक की बॉडी की लोकेशन पानी के अंदर पता कर ली गई उसके पश्चात डीप ड्राइविंग सेट की मदद से डिप ड्राइवर के द्वारा रेस्क्यू कर बॉडी को बाहर निकल गया l
महिदपुर में किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रशंसा होमगार्ड एवं एसडीआरएफ के डायरेक्टर जनरल महोदय श्री अरविंद कुमार द्वारा की गई एवं रेस्क्यू कार्य में लगे अधिकारी और जवानों को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत भी किया गया l
महिदपुर रेस्क्यू ऑपरेशन के पूर्ण होते ही लाल पुल पर एक व्यक्ति के डूबने की सूचना प्राप्त हुई l होमगार्ड एवं एसडीआरएफ की संयुक्त टीम पुनः लाल पुल पर रेस्क्यू कार्य में जुट गई है!