सखिमिलन ग्रुप द्वारा एम फ़ॉर सेवा होस्टल में शिक्षण सामग्री का किया गया वितरण

करेली, नगर की सामाजिक एवम रचनात्मक संस्था सखिमिलन ग्रुप द्वारा भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर स्थानीय एम फ़ॉर सेवा छात्रावास में बच्चों को शिक्षण सामग्री पेन कॉपी के साथ चॉकलेट , बिस्किट का वितरण किया।

शिक्षा हमे समाज मे सम्मान एवम सफलता के साथ सामाजिक न्याय , समानता , एकता और शांति को बढ़ावा देती हैं , शिक्षा अज्ञानता , अंधविश्वास ओर अन्य सामाजिक बुराइयों को दूर करने में मदद करती हैं , शिक्षा के बिना हमारा ज्ञान अधूरा होता हैं।
शिक्षा के साथ संस्कृति एवम संस्कार भी होना चाहिए और इसका अनूठा उदाहरण है एम फ़ॉर सेवा छात्रावास के बच्चों में जो रोज शाम को 7 से 8 बजे श्री हनुमान चालीसा का पाठ , गीताजी के श्लोक एवम श्री रामचरित मानस की चौपाइयों का अध्ययन करते हैं।


शिक्षक दिवस के अवसर पर सखिमिलन ग्रुप इन सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं।