उज्जैन, सभा की अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ श्रद्धेय गुरूजी श्री प्रमोद शकरगाय द्वारा की गई। विशेष अतिथि श्री सुरेंद्र जोशी एवं श्री गिरिशदत्त शर्मा थे। सर्वप्रथम समस्त अतिथियों का स्वागत कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा पुष्पहारों से किया गया। तत्पश्चात् सभा की कार्यवाही प्रारंभ की गई, जिसमें वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय-व्यय का विवरण (सी.ए आडिट रिपोर्ट) एवं आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 का अनुमानित बजट कोषाध्यक्ष श्री महेश बिल्लौरे द्वारा प्रस्तुत किया गया।
जिसका अनुमोदन सदन द्वारा सर्वानुमति से किया गया। उपाध्यक्ष श्री मंगलेश गीते एवं श्री लोकेन्द्र शास्त्री द्वारा सभा का संचालन करते हुए वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त होने की घोषणा करते हुए नवीन कार्यकारिणी हेतु अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।
उज्जैन नार्मदीय समाज की परम्परा अनुसार निर्विरोध निर्वाचन हेतु अध्यक्ष पद के लिये पुनः श्री मनोज शर्मा के नाम का प्रस्ताव श्रद्धेय प्रमोद शकरगाय गुरूजी द्वारा रखा गया। जिसका अनुमोदन मंचासीन श्री सुरेन्द्र जोशी एवं श्री गिरिशदत्त शर्मा एवं उपस्थित समस्त समाजजन ने ‘नर्मदे हर’ के उद्घोष के साथ किया। इस प्रकार वर्ष 2024 से 2027 तीन वर्ष कार्यकाल हेतु श्री मनोज शर्मा को पुनः सर्वसम्मित से अध्यक्ष चुना गया।
सभा की कार्यवाही विवरण का संधारण सचिव श्री सचिन शर्मा द्वारा किया गया। सभा में बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजन / मातृशक्ति उपस्थित थे। अंत में समाज में हाल ही में दिवंगत वरिष्ठजनों स्व. श्रीमती शोभा शर्मा, स्व. श्री प्रभात शकरगाय एवं अन्य को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई एवं सभा के अध्यक्ष श्रद्धेय गुरूजी के करकमलों से परिसर में पौधारोपण भी किया गया।