उज्जैन, दिनांक 04/09/2024 को रामघाट पर श्रद्धा की डूबकी लगाने आये खजराहो के युवक नाम शिवम उम्र लगभग 32 वर्ष नहाते समय आरती स्थल के समीप गहरे पानीं में जाने से डूबने लगा, जिससे उसकी सांस फुलने लगी, तभी घाट सुरक्षा में डियूटीरत होमगार्ड / एसडीईआरएफ के जवान जितेन्द्र चंदेल ने पानी में डूबकी लगाकर उसे जीवित बचाया। घटना के समय रामघाट पर सुरक्षा प्रभारी प्लाटून कमाण्डर श्रीमती शीला चौधरी सहित सैनिक ईश्वर सिंह, रामकिशन पंवार, जितेन्द्र भदौरिया एवं आशोक यादव भी मौजूद थे।
जिला सेनानी श्री संतोष कुमार जाट द्वारा बताया गया कि खजराहो से आये युवक के परिजनों से पुछने पर पता चला है कि युवक मानसिक रूप से बिमार है। युवक को बचाने के दौरान सैनिक जितेन्द्र चंदेल घायल हो गया और मुह पर लगने से सैनिक के दांत भी टूट गये हैं।
जिला सेनानी ने बताया कि 24 घण्टे एसडीईआरएफ एवं होमगार्ड की टीम घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये मुस्तैत रहकर डियूटी सम्पादित करते है, रामघाट पर तैनात होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के जवानों पर नियंत्रण/पर्यवेक्षण हेतु प्रत्येक दिवस पृथक पृथक प्लाटून कमाण्डर्स की डियूटी लगाई गई है। जवानों द्वारा श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोका जाता है व जवान अपनी जान की परवाह किये बिना साहस का परिचय देते हुये श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया जाता है। इस प्रकार रामघाट पर घटित होने वाली डूब की घटनाओं के निरंतर कमी आई है।
इस साहसिक कार्य के लिये जिला सेनानी ने सैनिक जितेन्द्र चंदेल को पुरूस्कृत भी किया गया।