अपहृत नाबालिक बालिका को 24 घंटो के भीतर दस्तयाब कर अपहरण करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

उज्जैन, दिनांक 03.09.2024 को फरियादी थाना महिदपुर रोड़ ने थाने आकर रिपोर्ट किया की मेरी बालिका उम्र करीब 17 साल आज दिनांक 03.09.24 को तीज का सामान लेने अपने भाई बहन के साथ महिदपुर गई थी।जो महिदपुर रोड़ में दुकान से अचानक लापता हो गई , मेरी बालिका को कोई बदमाश व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर अपने साथ ले गया है।फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना महिदपुर रोड़ पर अप. क्र.160/2024 धारा 137(2) बी. एन. एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अपहृत बालिका की दस्त्याबी व आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा निर्देशित किया जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा एसडीओपी महोदय महिदपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महिदपुर रोड़ द्वारा शीघ्र टीम गठित की गई, लोकेशन के आधार पर टीम को रवाना किया व निरंतर प्रयास कर अपहृत बालिका को कोटा राजस्थान से आरोपी भारत पिता विक्रम निवासी बम्बई योजना सुभाष नगर कोटा राजस्थान के कब्जे से दस्तयाब किया तथा आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय उज्जैन के समक्ष पेश किया गया है।
उक्त प्रशंसनीय कार्य में थाना प्रभारी महिदपुर रोड़ निरी मदनलाल पवांर,सउनि रविन्द्र सिंह वैस, प्र.आर 419 सुरेश उईके, म. आर 1907 राखी सेन, आर 1603 रणवीरसिंह व आर 1645 ईश्वरलाल की अहम भूमिका रही।