थाना नानाखेड़ा पुलिस ने युवती के साथ अनैतिक कार्य करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में महिला संबंधी अपराधों के शीघ्र निराकरण व आरोपीयों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर पश्चिम) श्री गुरुप्रसाद पराशर, नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग नानाखेड़ा श्रीमति श्वेता गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नानाखेड़ा नरेंद्र कुमार यादव व उनकी टीम के द्वारा फरियादिया के साथ अनैतिक कार्य करने वाला आरोपी फैजान अहमद कुरेशी पिता मसुद अहमद नि. आदर्श नगर सेक्टर बी नागझिरी उज्जैन को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

*◼️घटना का संक्षिप्त विवरण:-*
थाना नानाखेड़ा पर फरियादिया के द्वारा शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें फरियादिया द्वारा बताया गया की आरोपी फैजान अहमद कुरेशी पिता मसुद अहमद नि. आदर्श नगर सेक्टर बी नागझिरी उज्जैन मेरे साथ जबरदस्ती अनैतिक कार्य किया गया, साथ ही यह बात किसी को बताने पर फरियादिया को जान से मारने की धमकी भी दी गई। उक्त शिकायत पर से आरोपी के विरुद्ध थाना नानाखेड़ा पर अप क्रमांक 390/24 धारा 376,376(2)(एन), 506, 294 भादवि में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

◼️ पुलिस कार्यवाही:-
अपराध गंभीर प्रकृति का व महिला संबंधी होने से थाना नानाखेड़ा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ दौराने विवेचना दिनांक 05.09.24 को आरोपी फैजान अहमद कुरेशी पिता मसुद अहमद नि. आदर्श नगर सेक्टर बी नागझिरी उज्जैन को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा।

*▪️सराहनीय भूमिका:-* उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी नानाखेड़ा श्री नरेन्द्र कुमार यादव, उनि. अन्नपूर्णा
प्र.आर. परसराम भास्कर, आर. सोहन, कमल मीणा विशेष योगदान रहा।