उज्जैन, नगर पालिक निगम द्वारा सिंधी कॉलोनी तिराहे से हरि फाटक ब्रिज तक लगभग 07 करोड़ लागत से मार्ग सौंदर्यकरण, चौड़ीकरण एवं सेंट्रल लाइटिंग का कार्य किया जा रहा है जिसका रविवार को निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा निगम अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कार्य बहुत ही धीमी गति से होना पाया गया जिसपर निगम आयुक्त द्वारा संबंधित ठेकेदार पर नाराजगी जाहिर करते हुए पांच लाख रुपए की पेनल्टी लगाई जाने के निर्देश दिए साथ ही आपने निर्देशित किया की कार्य में तेजी लाते हुए कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। साथ ही इस बात का भी विशेष ध्यानरखा जाए की कार्य के दौरान आवागमन एवं क्षेत्र के रहवासियों को समस्या ना हो,जगह जगह मार्ग को अवरूद्ध ना किया जाए,पहले एक स्थल के कार्यों को पूर्ण करते हुए कार्य आरंभ किया जाए।
*निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्रीमती कृतिका भीमावद,श्री संजेश गुप्ता,कार्यपालन यंत्री श्री पीयूष भार्गव,जोनल अधिकारी श्री मनोज राजवानी, उपयंत्री श्री मुकुल मेश्राम उपस्थित रहे।