नेशनल लोक अदालत , 3 करोड़ से अधिक का संपत्तिकर एवम् 29 लाख तक का जलकर हुआ जमा

उज्जैन : शनिवार को नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा शासन निर्देशानुसार समस्त झोन कार्यालय पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें करदाताओं द्वारा अपना बकाया संपत्ति कर एवम् जल कर जमा कराकर अधिभार में दी जा रही विशेष छूट का लाभ प्राप्त करते हुए 30284508/- का संपत्तिकर एवम् 29 लाख का जलकर जमा कराया गया।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा जोन कार्यालय का निरीक्षण किया जाकर संपत्ति कर जमा करने आने वाले नागरिकों से चर्चा की गई।

जोन क्रमांक 06 में वार्ड क्रमांक 51 के रहवासी अपना बकाया संपत्ति कर जमा करने पहुंचे तो संपत्ति कर विभाग अमले द्वारा तत्परता से वरिष्ठ नागरिक को बिठाया और मात्र 17 मिनट में कार्यवाही पूर्ण करते हुए संपत्ति कर जमा किया गया जिससे वरिष्ठ नागरिक द्वारा कर्मचारियों की प्रशंसा की गई।
*जलकार्य समिति प्रभारी ने देखी व्यवस्थाएं*
जल कार्य समिति प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा द्वारा पीएचई कार्यालय पहुंच कर नेशनल लोक अदालत अंतर्गत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान श्री शर्मा द्वारा अधिकारियों से वसूल कार्य की जानकारी प्राप्त की एवम् आवश्यक निर्देश दिए।