मादक पदार्थ (स्मैक) का विक्रय करने वाले आरोपी को थाना देवासगेट पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु समस्त थानो को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक (शहर पश्चिम) श्री गुरुप्रसाद पराशर के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपिका शिंदे के नेतृत्व में थाना देवासगेट पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर करीब 09 ग्राम स्मैक जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 13/09/24 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ स्मैक बेचने की फिराक में खड़ा है। प्राप्त मुखबिर सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराया जाकर उक्त स्थान पर घेराबंदी कर दबीश दी गई। पुलिस द्वारा उक्त स्थान से एक व्यक्ति को अभिरक्षा में लिया जिसने अपना नाम आकाश पिता गौतम उम्र 21 साल निवासी हीरा मील की चाल ब्रिज के पास का होना बताया जिसके कब्जे से स्मैक कुल वजन 09 ग्राम कीमती करीब 20,000 रू का बरामद किया गया।
उक्त घटना पर से थाना बड़नगर में अपराध क्रमांक 144/24 धारा स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम की धारा 8/21 के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी से उक्त स्मैक के क्रय–विक्रय के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा आरोपी के विरुद्ध पूर्व में मारपीट गाली-गलौच व आबकारी अधिनियम के कुल 04 प्रकरण दर्ज है।

◾सराहनीय भुमिका –
टूआईसी. पुरुषोत्तम सिंह गौतम, उनि. सी.एल. माले, आर. विनोद, विशाल, म.आर. सोनू की मुख्य भुमिका रही।