भाजपा के सदस्यता अभियान में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

उज्जैन/ भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 के तहत आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मक्सी रोड़ स्थित वार्ड क्र 40 के बूथ क्र 82 पर आमजन के बीच पहुंचकर उनसे चर्चा कर मोबाइल द्वारा मिस्डकॉल से भाजपा के सदस्य बनाये ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान हर कार्यकर्त्ता के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम है । पार्टी का सदस्यता अभियान केवल औपचारिक कार्यक्रम नहीं बल्कि राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत वैचारिक आंदोलन है, सदस्यता अभियान आंकड़ों का खेल नहीं अपितु वैचारिक और भावनात्मक आंदोलन हैं जिसमें सभी वर्ग के लोगों को जोड़ना है, सदस्यता अभियान भाजपा परिवार के विस्तार का कार्यक्रम है जिसके कारण ही आज भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन गया है। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महामंत्री संजय अग्रवाल, सदस्यता अभियान प्रभारी सत्यनारायण खोईवाल, नगर उपाध्यक्ष मुकेश यादव, आनंदसिंह खींची, उमेश सेंगर, मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा, मंडल अध्यक्ष पर्वतसिंह जाट, प्रवीण स्नोठिया, हरीश सोलंकी सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे । जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी!