उज्जैन, दिनांक 15.09.24 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की करंज बाय पास रोड़ तालाब के पास तराना तरफ से दो व्यक्ति मोटर साइकिल पर सवार होकर 02 थेलो में लटकाकर अवैध शराब कही ले जाने की फिराक में है।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन में टीम घटित कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया उक्त स्थान पर आड़ में छिपकर इंतजार किया गया तभी वाहन क्रमांक MP 42 ZC 1543 आते दिखी जिसे घेराबंदी कर रोका गया। उक्त वाहन पर लटके थैलो को चैक करते कुल 350 क्वार्टर अवैध देसी शराब कीमती करीब 24,500 रू की होना पाई गई आरोपियों से उक्त शराब रखने व परिवहन करने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किये गए, जिस पर से मौके पर से अवैध शराब व घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल कीमती करीब 70,000 रू को जप्त की जाकर दोनो आरोपीयो नवीन पिता ईश्वर, राम सिंह पिता प्रभुलाल निवासीगण सापखेड़ा जिला शाजापुर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त सराहनीय़ कार्य में थाना प्रभारी श्री प्रहलाद सिंह, प्र आर मांगीलाल मीणा, आर प्रकाश मेहता,आर दीपक आर आनंद जलखेड़िया की मुख्य भूमिका रही।