उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्री महाकालेश्वर भगवान को राजस्थान जयपुर से पधारे भक्त श्री हिमांशु साहनी द्वारा 01 नग चांदी का मुकुट, 02 नग कुंडल, 01 नग मुंड माला, 01 नग चन्द्रमा भेंट किये गये। जिनका कुल वजन लगभग 8.000 किग्रा है।
जिसे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक श्री मूलचन्द जूनवाल एवं श्री राकेश श्रीवास्तव द्वारा प्राप्त पर दानदाता का सम्मान किया जाकर विधिवत रसीद प्रदान की गई।
यह जानकारी मंदिर प्रबंध समिति के कोठार शाखा के कोठारी श्री मनीष पांचाल द्वारा दी गई।