राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने महाकाल परिसर में स्वच्छता के लिये किया श्रमदान

उज्जैन । राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर के दर्शन करने के उपरान्त मन्दिर परिसर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े के अन्तर्गत स्वच्छता के लिये श्रमदान किया। उन्होंने मन्दिर परिसर में कोटितीर्थ के समीप झाड़ू लगाया। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव भी स्वच्छता के लिये श्रमदान में शामिल हुए। कोटितीर्थ से राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने श्री महाकालेश्वर मन्दिर के शिखर दर्शन भी किये।