पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने जनसुनवाई में पीड़ितो से की आत्मीय चर्चा

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन एवम् वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा *प्रति मंगलवार को समय 11.00 बजे से 13.00 बजे तक* पुलिस कंट्रोल रूम पर जनसुनवाई में आवेदकों की सभी समस्याओं की शिकायतों को सुना जाकर निराकरण हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया, साथ ही प्राप्त शिकायतों के संबंध में संबंधित थाना प्रभारियों से मोबाइल के जरिए चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई करने एवं शीघ्र निराकरण हेतु निर्देश दिए गए।