मध्यप्रदेश पुलिस विभाग द्वारा चलाया जा रहा है अभियान अभिमन्यु

उज्जैन, मध्य प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान अभिमन्यु के तहत् थाना नागदा पुलिस द्वारा विद्यार्थियों को सायबर क्राइम व महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक कर साइबर संबंधित होने वाले सभी प्रकार की ठगी और उनसे बचने के लिए कैसे सावधानियां बरतें, इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी। नागदा थाने पर पदस्थ उनि योगिता उपाध्याय ने बताया की यदि ठगी के शिकार हो जाए तो हम किस प्रकार पुलिस से दो चरणों में सहायता प्राप्त करके आगे होने वाले नुकसान से बच सकते हैं ,कभी भी अपने फोन पर आए हुए ओटीपी को किसी के साथ साझा न करें,ठगी होने पर सर्वप्रथम सायबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कर अपने बैंक अकाउंट को ब्लॉक करें। इस दौरान उनि उपाध्याय ने कई उदाहरण द्वारा बच्चों को साइबर अपराध से बचने की सलाह दी साथ ही अपने परिजन व आसपास के लोगों को भी साइबर अपराध के संबंध में जानकारी साझा करने हेतु बताया व बड़े ही रोचक ढंग से बच्चों को प्रश्न पूछने के लिए उत्साहित किया , बच्चों ने भी बहुत उत्साह के साथ तरह-तरह के साइबर संबंधी सवाल पूछे । इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक नागदा खाचरोद खेल एव युवा कल्याण विभाग नेशनल हॉकी प्लेयर सुश्री सपना कछवाय , कबड्डी राष्ट्रीय निर्णायक और कब्बड़ी प्रशिक्षक श्री हेमन्त कनौजिया , थाना नागदा पुलिस स्टॉफ , विद्यालय एगोशदीप परिवार के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं और लगभग 300 विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री प्रीति कांठेड़ द्वारा किया गया।