महाकाल क्षेत्र से नगर निगम द्वारा हटाया गया अस्थाई अतिक्रमण

उज्जैन: महाकाल मंदिर क्षेत्र अंतर्गत बड़ा गणेश के पास गली से लेकर कहारवाड़ी चौराहा तक हरसिद्धि मंदिर से शेर चौराहा एवं चारधाम मंदिर मार्ग तक नगर निगम गैंग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। जिसके क्रम में संबंधित क्षेत्र को श्रद्धालुओं के आवागमन को ध्यान में रखते हुए मार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया गया। नगर निगम अतिक्रमण रिमूवल गैंग द्वारा निरंतर अनाउंसमेंट करते हुए सूचना दी गई कि किसी भी प्रकार का अतिक्रमण हाथ ठेला, गुमटिया दुकानों के बाहर कुर्सी, टेबल इत्यादि कोई भी नहीं रखेगा अन्यथा नगर निगम द्वारा समान जप्ती की कार्यवाही की जाएगी।