उज्जैन, 02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत उज्जैन नगर पालिक निगम एवं स्मार्ट सिटी द्वारा कोठी रोड से ग्रांड होटल तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साथ ही स्वच्छत वायु पर शपथ उपस्थिति अतिथियों द्वारा ली गई।
इस अवसर पर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा,महापौर श्री मुकेश टटवाल,निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव,कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह,निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री संदीप शिवा एवं बड़ी संख्या में साइकिल प्रेमी उपस्थित रहे। साइकिल रैली का मेला कार्यालय, कोठी रोड से मुंगी चौराहा होते हुए टावर चौक पर समापन किया गया।