आवेदक को हाथों-हाथ मिला पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र

उज्जैनः उज्जैन नगर पालिक निगम जन्म मृत्यु शाखा में नईम खॉ पिता छोटे खा अपने पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए विगत दस वर्षो से भटक रहे थे जिन्हे महापौर श्री मुकेश टटवाल ने तत्परता दिखाते हुए हाथों हाथ पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र सम्बंधित लिपिक से रिकार्ड की जांच करवाते हुए बनवाकर सौंपा।
महापौर श्री टटवाल अपने पूर्व निर्धारित समय दोपहर 1 बजे से नगर निगम कार्यालय छ़त्रपति शिवाजी भवन के मृत्यु एवं विवाह पंजीयन शाखा में आम नागरिकों से मिले एवं प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही परेशानियों को समझा एवं जो समस्याएं मौके पर आमने आई उनका निराकरण करवाया।
जन्म मृत्यु शाखा में यशोदा बाई पिता कैलाश चन्द्र निवासी भैरवगढ़ अपने पति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भटक रही इस पर महापौर ने तत्परता दिखाते हुए जिला सांख्यिकी अधिकारी से चर्चा की एवं संबंधित को सही सलाह देकर सही स्थान पर भेजा। इसी प्रकार एक व्यक्ति सुधांशु शर्मा पहुचें उन्होने बताया कि बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के लिए पहुचे थे लेकिन अस्पताल से डाटा नहीं आने के कारण प्रमाण पत्र नहीं बन पाया था किंतु अवकाश के दिन 2 अक्टूबर को ही प्रमाण पत्र बनवा दिया इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी प्रकार उमा बाई अपने दो बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के लिए भटक रही थी किंतु डीलेवरी घट्टिया तहसील में होना बताया तब महापौर श्री टटवाल ने उन्हंे घट्टिया तहसील कार्यालय जाने की सलाह दी,

श्रीमति मलिका जोशी निवासी शीतला माता गली अपने बच्चे के प्रमाण पत्र में पति के नाम सुधरवाने पहुॅची महापौर श्री टटवाल ने उन्हे आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज लाने को कहा जब वे दस्तावेज ले आई तो उन्हे भी जन्म प्रमाण पत्र मे पति के नाम रवि की जगह रवीन्द्र कर हाथोहाथ प्रमाण पत्र दिया गया।

इसी प्रकार शाम 4 बजे तक कई नागरिक अपनी-अपनी समस्या को लेकर नगर निगम पहुचे महापौर श्री टटवाल ने यथा समय उनकी समस्याओं का निराकरण मौके पर किया इस संबंध में जन्म मृत्यु विवाह पंजीयन कार्यालय के कर्मचारियों को आम नागरिकों से सरलता से संवाद करने एवं अपना व्यवहार ठीक रखने के निर्देश देते हुए यथा समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री जितेंद्र कुंवाल, पार्षद श्री पंकज चौधरी, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री योगेंद्र पटेल, श्रीमति आरती खेड़ेकर, सहायक आयुक्त श्री तेजकरण गुनावदिया, जिला सांख्यिकी अधिकारी डा. राज श्री सांखले सहित सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे समस्या से निजात पाने के लिए आम नागरिकों ने महापौर श्री टटवाल से भेंट की।