मुख्यमंत्री डॉ यादव के द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से उज्जैन जिले की 3 लाख से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में राशि अंतरित की गई

उज्जैन । प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार को दमोह जिले के सिंग्रामपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहन योजना के अंतर्गत लाड़ली बहनों के खातों में राशि अंतरित की।
मुख्यमंत्री द्वारा उज्जैन जिले की 3,47,320 लाड़ली बहनों के खातों में 42 करोड़ 24 लाख 47 हजार रुपए की राशि का अंतरण किया गया। उज्जैन एन आई सी कक्ष में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। इस दौरान संभाग आयुक्त श्री संजय गुप्ता, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, अन्य अधिकारी गण तथा हितग्राही मौजूद थे।