उज्जैन- श्री हरसिद्वि भक्त मंडल द्वारा नवदुर्गा नगर मे माँ हरसिद्वि मंच पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन मां हरसिद्वि की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ प्रारंभ मे कविगण द्वारा मां हरसिद्वि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया प्रारंभ में मोनिका हठीला (भुज गुजरात) द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की स्वागत मंडल के अध्यक्ष संतोष जाधव,सचिव सुनील वर्मा,कोषाध्यक्ष पवन नागर राजेश अखंड,
कल्पना नायक श्रीमती ज्योति ठाकुर द्वारा पुष्प माला एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया श्रृगांरिका गीतकार शुभम शर्मा शाजापुर को स्व. कलानिधि चंचल स्मृति से सम्मानित मंडल पदाधिकारियों द्वारा किया गया स्वागत भाषण रमेश दुबे ने दिया कवि सम्मेलन मे सर्व श्री कवि नंदकिशोर अकेला आलोट ने गीत हास्य से श्रोताओं को गुदगुदाया वही नारायण निडर खाचरोद ने अपनी हास्य पेरोडी मे दर्शकों को गुदगुदाया शुभम शर्मा ने अपनी श्रृंगारिक गीत प्यार मैं आदि अनंत हु ….अपनी अमित छाप रखी प्रयागराज के जितेंद्र मिश्र ने अपनी कविता में जादू टोना जंतर मंतर होता है अच्छे और बुरे में अंतर होता है…. गरज पान जिसकी क्षमता होती है वह भुजंगधारी शंकर होता है…. देव कृष्ण व्यास देवास ओजस्वी कविता सबसे पहले नमन महाकाल की माटी को … गीत ने सभी दर्शकों को रोमांचित कर दिया मोनिका हठीला गीत एवं गजल ने अपनी गीत गजल के माध्यम से बेटियों हमारी शान ….शानदार गीत की प्रस्तुति दी
कवि विक्रम विवेक तराना ने मालवी हास्य व्यंग्य गीत से समां बांधा फिरोजाबाद के ओज कवि ओमपाल सिंह निडर ने उठो साथियों यह धर्म बिक ना जाए …सब कुछ बिके यह कलम बिक ना जाए की ओजस्वी कविता में मंत्रमुग्ध किया कवि सम्मेलन के सूत्रधार सतीश सागर कवि एवं गीतकार ने माँ कालिका की आरती की इस अवसर पर मंडल के संचालक शिवनारायण चोबे ,राजेन्द्र जोशी, ज्ञानेश्वर दुबे, ईश्वर शर्मा, शीतल अक्षय,अवधेश माथुर,गोपाल व्यास जगदीश शर्मा ,सत्यनारायण तोनगरिया,विनय नामदेव,विरेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।