करेली, शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में 15 दिन का निशुल्क गरबा प्रशिक्षण का सम्सपन स्थानीय मण्डलोई भवन में जय महाकाली गरबा मण्डल एवम सखिमिलन ग्रुप अध्यक्ष सौ.मीनू मण्डलोई ने सभी बालिकाओं घर की बनाये हुए पौधों की नर्सरी से आम , नीम , जामुन , पीपल , तुलसी जी , बेलपत्र , आंवला , मीठी नीम , बिही ,इमली आदि के पौधों का सभी बालिकाओं को वितरण किया एवम उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि ये पौधों का रोपण वही करे जहां इनका संरक्षण हो सके।
इस समापन आयोजन में संस्था की बालिकाओं एवम मातृशक्ति की उपस्थिति रही।