उज्जैन। दशहरे के अवसर पर श्री राम नवयुवक मंडल के तत्वावधान में उन्हेल नाका चौराहे पर 101 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया । इसके पश्चात दशहरा मिलन समारोह आयोजित किया गया । जिसमें शामिल अतिथियों एवं अन्य लोगों ने गले मुलाकात एक दूसरे को दशहरे की शुभकामनाएं दी। मंडल के प्रमुख एवं पूर्व पार्षद संजय कोर ट ने बताया कि अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव वरिष्ठ नेता डॉ सत्यनारायण जटिया राज्यसभा सदस्य बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज सांसद अनिल फिरोजिया पूर्व विधायक पारस जैन वरिष्ठ भाजपा नेता रामचंद्र कोरट विधायक अनिल जैन महापौर मुकेश टटवाल नगर निगम सभापति कलावती यादव भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष बहादुर सिंह बोर मुंडला सन वर पटेल जगदीश अग्रवाल सोनू गहलोत मौजूद रहे। रावण के पुतले का निर्माण उज्जैन निवासी राजेंद्र चावड़ा द्वारा किया गया। जबकि रंगारंग आकर्षक आतिशबाजी देवास के कलाकार छोटे खान और आरिफ खान ने प्रस्तुत की। अतिथियों का स्वागत श्री राम नवयुवक मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने किया।