श्री महाकालेश्वर भगवान जी के भक्‍त द्वारा मंदिर में 03 लाख से अधिक की नगद राशि प्रदान की गई

उज्जैन,श्री महाकालेश्वर मंदिर नई दिल्ली के पास गुरुग्राम के श्री राकेश आनंद भस्मार्ती में सम्मिलित हुए।
भस्मार्ती उपरान्त श्री आनंद द्वारा पुरोहित श्री योगेश शर्मा की प्रेरणा से रुपये 03 लाख 75 हजार की नगद राशि भेट की गई।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के भस्मार्ती प्रभारी श्री रितेश शर्मा द्वारा दानदाता को रसीद प्रदान कर उनका सम्मान किया गया।