उज्जैन: दिनांक 14.10.2024 से 14.11.2024 तक समस्त जोन अंतर्गत वार्डों में बकाया संपत्ति कर जमा करने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन नगर निगम द्वारा किया जा रहा है जिसके क्रम में सप्ताह में तीन दिवस सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार को जोन अंतर्गत वार्डों में संपत्ति कर जमा करने हेतु शिविर आयोजित किए जाएंगे।
सोमवार को वार्डों में विशेष शिविर अंतर्गत संपत्तिकर दाताओं द्वारा शिविर में पहुंचकर अपने बकाया एवं वर्तमान वर्ष के संपत्ति कर की जानकारी लेते हुए संपत्ति कर जमा किया गया
मंगलवार को जोन क्रमांक 01 वार्ड क्रमांक 01 अंतर्गत यूनानी दवाखाने के सामने भेरूगढ़, जोन क्रमांक 02 वार्ड क्रमांक 4 अंतर्गत गायत्री नगर माथुर वैश्य धर्मशाला,जोन क्रमांक 03 वार्ड क्रमांक 23 गोपाल मंदिर पुराना नगर निगम परिसर,जोन क्रमांक 04 वार्ड क्रमांक 42 दुर्गा माता मंदिर सेठी नगर में शिविरों का आयोजन किया जाएगा
महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव एवं निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा शहर के समस्त करतातों से अपील की गई है कि वे अपने वार्ड क्षेत्र में आयोजित संपत्ति कर विशेष शिविर में बकाया एवं वर्तमान वर्ष का संपत्ति कर जमा करते हुए अधिभार से बचें एवं जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए नगर के विकास में अपना सहयोग प्रदान करें।