उज्जैन: निकास चौराहा से एटलस चौराहा मार्ग पर व्यापारियों द्वारा सड़कों पर किए गए अतिक्रमण से प्रतिदिन जाम की स्थिति निर्मित होती है तथा यातायात बाधित होता है जिसको दृष्टिगत रखते हुए आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा अतिक्रमण गेंग को निर्देशित किया जाकर अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा दिए गए निर्देशानुसार निगम अतिक्रमण अमले द्वारा सोमवार को निकास चौराहा से एटलस चौराहा तथा तेलीबाड़ा चौराहा से छत्रीचौक पानी की टंकी तक व्यापारियों द्वारा सड़कों पर रखी गई सामग्री एवं बोर्ड को हटाए जाने की कार्यवाही करते हुए सख्त चेतावनी दी गई की यदि पुनः सामग्री सड़को पर रखी पायी जाती है तो सामग्री को जप्त किया जाकर चालानी कार्यवाही की जाएगी।
इसी के साथ ही अतिक्रमण अमले द्वारा रेलवे स्टेशन से इंदौरगेट तक अतिक्रमण हटाए जाने हेतु मुनादी की गई। कार्यवाही गेंग प्रभारी श्री मोहन थनवार द्वारा की गई।