आज होगा जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन

उज्जैन । जिला रोजगार कार्यालय द्वारा संकल्प पत्र कि मंशानुसार एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन बुधवार 16 अक्टूम्बर को प्रात: 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक 153 महाश्वेता नगर इस्कान मंदिर के सामने जिला रोजगार कार्यालय परिसर में होगा। प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया की मेले मे कई प्रतिष्ठित कम्पनीया जैसे नवभारत फर्टिलाईजर लि. इन्दौर, प्रतिभा स्वराज प्रा.लि. उज्जैन, थडोमल साहनी सेन्टर फॉर मेनेजमेंट इन्दौर, पुखराज हेल्थ केयर प्रा.लि. इन्दौर, अदित्य बिड़ला बीमा उज्जैन आदि के लगभग 250 से अधिक विभिन्न पदो जैसे सेल्स एक्जिकिटीव, टेक्नीशियन, ट्रेनर, सेल्स, टिम लीडर, बैंक ऑफिस, सुरक्षा गार्ड, हेल्पर, ऑफिस बॉय, आदि पदो के लिए आकर्षक वेतन पर रोजगार प्रदान करने हेतु कम्पनीयों के प्रतिनिधि आवेदको के साक्षातकार लेकर प्रांरभिक रूप से चयन करेगें।

रोजगार मेले मे 18 से 40 वर्ष के आवेदक जो की 10वी से स्नाकोत्तर किसी भी विषय में उत्तीर्ण आवेदक एवं तकनिकी योग्यता के आवेदक भी उक्त पदो के लिए भाग लेकर अपनी योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है। रोजगार मेले मे शामिल होने वाले आवेदक अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रो के साथ बायोडेटा कि प्रतियां तथा अन्य प्रमाण पत्र जैसे अधार कार्ड आदि के प्रमाण पत्रो की फोटो प्रति आवश्यक रूप से साथ मे लेकर आये।