थाना महिदपुर पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, अवैध संबंध को लेकर की गई हत्या

उज्जैन, दिनांक 21.10.24 को सूचनाकर्ता मोहसीन पिता मोहम्मद उम्र 25 साल निवासी ठक्कर बप्पा पथ महिदपुर ने सूचना दी कि मेरे भाई बबलु उर्फ अब्दुल पिता मोहम्मद उम्र 18 साल निवासी ठक्कर बप्पा पंथ , केसरपुरा महिदपुर को अज्ञात आरोपियों द्वारा रामलीला मैदान महिदपुर पर चाकूओ से चोट पहुँचाकर घायल कर दिया था, जिसे अस्पताल महिदपुर ले जाया गया जहां मृत घोषित कर दिया। सूचना कर्ता की रिपोर्ट पर से थाना महिदपुर पर अपराध क्रमांक 485/24 धारा 103(1) , 3(5) बी.एन.एस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । अज्ञात आरोपियो की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), एसडीओपी श्री सुनील कुमार वरकड़े के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महिदपुर निरी राजवीर सिंह गुर्जर द्वारा पुलिस टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की लगातार पतारसी की गई, परिणाम स्वरुप एक घण्टे में हत्या जैसे जघन्य अपराध के आरोपियों 01. आरोपी सोहेल पिता अंसार उम्र 23 साल निवासी बारापत्थर महिदपुर 02.आरोपी सलमान पिता सलीम उम्र 30 साल निवासी बैरजाली महिदपुर 03.आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ कालु पिता राधेश्याम उम्र 21 साल निवासी बारापत्थर महिदपुर 4.आरोपी रुद्र उर्फ भय्यु पिता सिद्धू उर्फ सुधीर उम्र 21साल निवासी महादेव कालोनी महिदपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों द्वारा हत्या का कारण मृतक बबलु उर्फ अब्दुल पिता मोहम्मद उम्र 18 साल निवासी ठक्कर बप्पा पथ, केसरपुरा महिदपुर का आरोपी सोहेल की शादीशुदा बहन से अवैध संबंध होना बताया। आरोपियो से हत्या में प्रयुक्त आलाजरब व घटना में प्रयुक्त वाहन के बारे में पूछताछ जारी है। शेष एक आरोपी आमिर पिता सलीम निवासी बैरजाली की तलाश जारी, शीघ्र गिरफ्तारी की जावेगी।
*◼️सराहनीय भूमिका : -* थाना प्रभारी महिदपुर निरी राजवीर सिंह गुर्जर, उनि एन. एन. कनेश, उनि सुखसेन अरियाम , उनि मंगलसिह भाबर, सउनि वीरेन्द्र प्रताप सिंह परिहार, प्र.आर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, प्र. आर देवकुँवर, प्र.आर विजय सिंह, म. आर मनीषा, आर आदिराम, आर प्रवीण, आर मिथुन, आर अखिलेश , आर मोहर सिंह, आर शुभकरण, आर कैलाश, आर चन्द्रभान, आर रवि, आर समरथ, आर अनार सिंह व आर धर्मेन्द्र पहाड़िया की मुख्य भूमिका रही।