थाना भाटपचलाना पुलिस ने 40 चोरी की घटना कारित करने वाला कुख्यात नकबजन आरोपी को अवैध शराब सहित उसके साथी के साथ किया गिरफ्तार

उज्जैन, दिनांक 22.10.24 को थाना भाटपचलाना पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक पल्सर मोटर साईकल क्र MP-43- MD9824 से ग्राम सिनोद रोड से नोगांवा फण्टा तरफ प्लास्टीक की केन में हाथ भट्टी की कच्ची शराब लेकर आ रहे है मुखबिर की सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उनि एस एस चौधरी की टीम द्वारा नोगांवा फंटे पर आरोपी 01.अमरसिंह पिता गब्बा मईडा उम्र 50 साल निवासी ग्राम पिटगारा थाना बदनावर जिला धार, 02. राकेश पिता हुमला उर्फ डुमला उम्र 20 साल निवासी विरीयाखेडी रतलाम को मोटर सायकल पर दो केन जिनमे 70 लीटर हाथ भट्टी महुए की कच्ची शराब किमती 7000/- रु के साथ गिरफ्तार कर अप क्र 491/24 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
▪️ आरोपियों का विवरण व अपराधिक रिकॉर्ड:- 01.आरोपी अमरसिंह पिता गब्बा उम्र 50 साल निवासी पिटगारा थाना बदनावर जिला धार के विरूध्द थाना बदनावर, बड़नगर एवं रतलाम जिले में चोरी, नकबजनी, लूट सहित कुल 40 अपराध पंजीबध्द है,आरोपी अमर सिंह शातिर बदमाश है जो आसपास के क्षेत्र में आये दिन छोटी बडी चोरी नकबजनी की घटनाए घटित करता है।
02.आरोपी राकेश पिता हुमला उर्फ डुमला उम्र 20 साल निवासी ग्राम बिरियाखेडी रतलाम के विरूध्द चोरी नकबजनी एवं आर्म्स एक्ट सहित कुल 6 अपराध पंजीबध्द है।
▪️सराहनीय भूमिका :- उक्त प्रसंशनीय कार्य में थाना प्रभारी भाटपचलाना उनि सतेन्द्र सिंह चौधरी, उनि कन्हैयालाल मचार, सउनि वरसिंह चरपोटा, प्र. आर शैलेन्द्र सिंह, परमिंदर यादव, आर विजय जाट, राजेश सोयल, नारायण सरा, अशोक चौहान, नवीन जादम, मनोज बैरागी, बाबुलाल प्रजापति, राकेश निनामा, म.आर सीमा सिंघाड, सैनिक अजय पाल व कृष्णा धाकड़ की सराहनीय भूमिका रही।