हड्डियों की मशीन द्वारा जांच एवं चिकित्सा शिविर शनिवार को

उज्जैन, मोटापा, बढ़ती हुई उम्र एवं स्त्रियों में माहवारी बंद होने के बाद आदि अवस्थाओं में हड्डियों का खनिज घनत्व (बोन मिनिरल डेंसिटी) कम होने लगती है जिससे जोड़ों में दर्द बना रहता है तथा उनके टूटने की संभावना रहती है ।
गुरु नानक स्वास्थ्य सेवा द्वारा दिनांक 26 अक्टूबर शनिवार को स्थानीय गुरुद्वारा फ्रीगंज में प्रातः 10 से दोपहर 2:00 बजे तक एक विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें आधुनिक मशीन द्वारा हड्डियों की बीएमडी जांच एवं हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए शिलाजीत, गूगल एवं अश्वगंधा आदि बहुमूल्य जड़ी बूटियां से निर्मित औषधियों का वितरण किया जाएगा।
कृपया सेवा का लाभ लें एवं अन्य जरूरतमंदों को भी अवगत कराएं ।