उज्जैन, भगवान श्री महाकाल की सेवा में भक्त गण अनेक अवसरों पर स्वर्ण – रजत, अन्न-दान,आभूषण आदि के साथ ही मन्दिर के उपयोग में आने वाली अनेक वस्तुएं, सामग्री आदि भी भेँट करते हैं!
इसी क्रम में मेलबोर्न, ऑस्ट्रेलिया के व्यवसायी श्री सतीश गोसाईं, भगवान श्री महाकाल के दर्शन हेतु उंज्जैन पधारे श्री गोसाईं मन्दिर की व्यवस्थाओं से अत्यन्त प्रसन्न हुए व उन्होंने मंदिर में श्रद्धालुओं की सेवा-सुविधा हेतु सहयोग करने की इकच्छा बताई
! मन्दिर कार्यालय से उन्हें निःशक्तजनों, दिव्यांग जनो हेतु दर्शन सुविधा की जानकारी दी गई व बताया गया कि मन्दिर में निःशक्त जन आदि हेतु न सिर्फ निःशुल्क व्हील चेयर व चालक की सुविधा प्रदान की जाती है अपितु एक केअर टेकर की भी व्यवस्था दर्शन के दौरान अनुमति रह्ती है, श्री गोसाईं ने व्हील चेयर संचालन व्यवस्था साक्षात देखी व अत्यन्त प्रसन्न हुए उन्होंने तुरन्त इंदौर से उच्च गुणवत्ता की ग्यारह व्हीलचेयर मँगवाकर मन्दिर को सौंपी, उन्होंने श्री महाकाल महालोक का भ्रमण भी किया व बताया कि उज्जैन आने की उनकी वर्षो की तमन्ना पूरी हुई व यँहा की भूमि पर ईश्वर की विस्मयकारी अनुभूति हुई!
मन्दिर स्टोर शाखा के श्री अभिषेक उपाध्याय ने श्री गोसाइँ को विधिवत सामग्री – भेँट की रसीद प्रदान की, मन्दिर के सहा. प्रशासनिक अधिकारी आर.के.तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया!