उज्जैन । शुक्रवार को पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के नये साफ्टवेयर ‘संपदा 2.0’ में पहला दस्तावेज उज्जैन स्थित उप पंजीयक कार्यालय में पंजीकृत हुआ। उक्त दस्तावेज रतलाम के सर्विस प्रोवाइडर श्री वीरेन्द्र पितलिया द्वारा बुक किया था। पक्षकार श्री जूझालाल एवं दुर्गाबाई खाचरौद के बंधक-पत्र का पंजीयन किया गया। इसमें पंजीकृत दस्तावेज की ई-प्रति पक्षकार को वाटसएप व ई-मेल पर प्राप्त हुई। अन्य दो दस्तावेज बडनगर उप पंजीयक कार्यालय में पंजीकृत किये गये। इस प्रकार जिले में कुल तीन दस्तावेजों का पंजीयन किया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा 10 अक्टूबर को संपदा 2.0 का शुभारंभ किया गया था।
संपदा 2.0 के अंतर्गत समस्त प्रकार के दस्तावेजों हेतु पक्षकार का E-KYC होना अनिवार्य है। अतः भविष्य में खरीद-फरोख्त करने के इच्छुक व्यक्ति अपना आधार कार्ड अपडेट कराना सुनिश्चित करें। उसके अभाव में पंजीयन कार्य नहीं हो सकेगा।