थाना माधव नगर पुलिस ने किया वाहन चोरी का खुलासा

उज्जैन, दिनांक 07.10.24 को फरियादी निवासी ग्राम जवासिया कुमार थाना नागझिरी उज्जैन ने अपनी हीरो की एचएफ डिलेक्स मोटर सायल क्र. MP13FM 3024 को रॉय बायस क्लाथ दुकान फ्रीगंज उज्जैन अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट की थी। रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप क्र.524/24 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
वरिष्ठ आधिकारियों के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए अज्ञात आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी एवं चोरी गयी मोटर सायकल की बरामदगी करने हेतु विश्वसनीय मुखबिर व तकनीकी साक्ष्यों की मदद से घटना में चोरी गयी मोटर सायल MP13FM 3024 को जब्त किया गया व घटना आरोपी 1. सुनील पिता शिव उर्फ सब्जी मीणा उम्र 20 साल निवासी ग्राम धनपुर जिला बांसवाडा राजस्थान हाल मुकाम केसरबाग कालोनी पंवासा उज्जैन, 2. रोहित उर्फ विनोद पिता शिव उर्फ सब्जी मीणा उम्र 25 साल निवासी ग्राम धनपुर जिला बांसवाडा राजस्थान हाल मुकाम केसरबाग कालोनी पंवासा उज्जैन, 3. लखन उर्फ लाखन चौधरी पिता रामेश्वर चौधरी उम्र 31 साल निवासी ग्राम कुडाना तह. सावेरं इन्दौर हाल पता सुतार बाखल पंवासा उज्जैन को गिरफ्तार किया जाकर आरोपीगण को आज दिनांक को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

▪️आरोपीगण के अपराध रिकार्ड-

नोट – • आरोपी रोहित उर्फ विनोद पिता शिव उर्फ सब्जी मीणा उम्र 25 साल निवासी ग्राम धनपुर जिला बांसवाडा राजस्थान हाल मुकाम केसरबाग कालोनी पंवासा उज्जैन के विरुद्ध पूर्व में भी थाना माधवनगर पर मारपीट, गाली-गलौच जैसे गंभीर अपराधों के कुल दो अपराध हैं पंजीबद्ध इन्ही अपराधों में माननीय न्यायालय द्वारा पृथक पृथक दो गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे जारी गिरफ़्तारी वारंट में भी गिरफ्तार किया गया है।
• आरोपी लखन उर्फ लाखन पिता रामेश्वर उम्र 28 साल नि. पंवासा उज्जैन के विरुद्ध पूर्व में भी थाना माधवनगर पर मारपीट, गाली-गलौच, माहिला के साथ छेड़छाड़ जैसे गंभीर अपराधों के कुल तीन अपराध पंजीबद्ध हैं।
उक्त कार्य में थाना प्रभारी माधव नगर राकेश भारती, सउनि लक्ष्मीकांत गौतम , सउनि संतोष राव , आर सुभाष मावई ,गोपाल सोलंकी, संजय ‍बिजापारी, देवराज, जीवन यादव की मुख्य भुमिका रही।