उज्जैन । जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल के मुख्य आतिथ्य में ‘‘सर्व धर्म मम भाव’’ के प्रणेता विश्व में युवाओं के मध्य अपनी अनोखी पहचान बनाने वाले प्रसिद्ध गांधीवादी और राष्ट्रीय युवा योजना के संचालक-संस्थापक डॉ.एस.एन.सुब्बाराव की पुण्य स्मृति में अंकितग्राम सेवाधाम आश्रम में तीन दिवसीय राष्ट्रीय युवा शिविर के समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रभारी मंत्री श्री टेटवाल, राज्यसभा सदस्य राष्ट्र संत श्री बालयोगी उमेशनाथजी महाराज, विधायक श्री सतीश मालवीय ने स्वामी रणछोड़दासजी महाराज, मास्टर अंकित गोयल एवं डॉ.एस.एन. सुब्बाराव के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर, माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर 20 से अधिक प्रांतों से आए युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान कर श्रम संस्कार के साथ स्वच्छता का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री टेटवाल ने कहा कि हमारे देश को जोड़ने का काम कई प्रबुद्धजनों, सन्त-महात्माओं, विद्वतजनों ने किया है, उन्हें हृदय से साधुवाद। विवेकानन्दजी एवं श्री विनोबा भावे आदि के विचारों पर एवं उनके पदचिन्हों पर युवाओं को चलना चाहिये। डॉ.एसएन सुब्बाराव ने देश के कोने-कोने में जाकर समाज और युवाओं को जोड़कर जगाने का काम किया है, जो सराहनीय है। स्वामी विवेकानन्द ने विदेश में जाकर अपने विचारों से विश्व में भारत का नाम ऊंचा किया है। देश में सर्वधर्म समभाव के साथ और एकात्मवाद, मानवतावाद की राह पर चलने वाला हमारा देश है। हमारे देश के युवा किसी से कम नहीं हैं। युवाओं एवं अनेक महान विभूतियों के बलिदान से देश आजाद हुआ है। सेवाधाम आश्रम के श्री सुधीरभाई आज शोषित, पीड़ित, बेसहारा, वंचितों आदि की मानवीय दृष्टिकोण से जो सेवा कर रहे हैं, वह सच्चे अर्थों में मानव सेवा है। दीन-हीन गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।
राज्यसभा सांसद श्री उमेशनाथजी महाराज ने इस अवसर पर कहा कि हमारे राष्ट्र में कई महान विभूतियों ने देश की सच्ची सेवा कर परचम फहराया है। जीना भला है उसका जो औरों के लिये जिये, जीना क्या जो अपने लिये जिये। आश्रम के श्री सुधीरभाई ने दीन-दु:खियों की सेवा कर बहुत सराहनीय कार्य कर रहे हैं और डॉ.सुब्बाराव के समाज को जोड़ने एवं सच्ची सेवा का काम कर रहे हैं, जो सराहनीय है। जीवन में सार्थकता होना चाहिये। जीना उसी का नाम जो समाज में रहते हुए एक-दूसरे के सुख-दु:ख में दीन-दु:खियों की सेवा करने में काम आये।
अतिथियों ने कुशी नगर के अभिधजा महारथा गुरु ज्ञानेश्वर एवं आश्रम के श्री सुधीरभाई को डॉ.एसएन सुब्बाराव राष्ट्रीय सदभावना सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में श्री सुधीरभाई ने स्वागत भाषण देते हुए तीन दिवसीय राष्ट्रीय युवा शिविर के समापन के कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि अभी तक आश्रम में नौ हजार से अधिक पीड़ितों की मानव सेवा की है और वर्तमान में आश्रम में 900 पीड़ित लोग रहते हैं और यह आश्रम जन-सहयोग से संचालित हो रहा है।
इस अवसर पर रमेश भैयाजी संस्थापक विनोबा सेवा आश्रम, उत्तरप्रदेश, सुधीर भाई गोयल, संजय राय राष्ट्रीय युवा योजना नई दिल्ली, श्रीमती कांता भाभी, पद्मश्री उमा शंकरपाण्डे, जल योद्धा, कबीर भजन गायक पद्मश्री प्रहलाद सिंह टिपानिया, संत तुकड़ो जी महाराज, गुरू सेवा मण्डल के गुरूजी, आश्रम संस्थाध्यक्ष डॉ. ऋषि मोहन भटनागर मूर्तिकार जालंधर नाथ, सेवाग्राम वर्धा, सतपाल एवं श्रीमती सरास बहन, अमेरिका, नजमा नाहीद, मुम्बई, सुशांत वर्मा, दिल्ली, अमरीक सिंह, पंजाब, डॉ. सी.बी. सिंह, राजेन्द्र भाई, राजस्थान, आदवन भाई, सुरेश राठी, नमन ज्योति, अरूणाचल प्रदेश, वी.एस. व्यवार, हिमाचल प्रदेश, नीरज भाई, बिहार, भरत कमलिया, गुजरात, मनोज व्यास, बीकानेर आदि उपस्थित रहे।