मा.मुख्यमंत्री जी की घोषणा अनुसार फुटपाथ पर सामग्री बेचने वाले विक्रेताओं को नहीं देना होगा कोई शुल्क

उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा दीपावली पर्व पर स्थानीय विक्रताओं से सामग्री की खरीदी को प्रोत्साहित करने के क्रम में धनतेरस से एकादशी तक सम्पूर्ण मध्यप्रदेश मे रेहड़ी व पथ विक्रताओं को सौगात प्रदान करते हुए बाजार कर शुल्क में छूट प्रदान की गई है। इसी क्रम में बुधवार को विधायक श्री अनिल जैन कालूखेड़ा, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बुधवार को फ्रीगंज बाजारों का निरीक्षण करते हुए विक्रेताओं से चर्चा की गई तथा मुख्यमंत्री जी द्वारा दी गई सौगात की जानकारी दी गई। आपने कहा कि आप सभी पथ विक्रेताओं से एकादशी तक किसी प्रकार का कोई शुल्क या कर नहीं लिया जाएगा आप सभी अपना व्यापार व्यवसाय सुगमता पूर्वक कर सकते हैं।
*मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा पथविक्रताओं को बाजार शुल्क से मुक्त किये जाने पर महापौर ने किया आभार व्यक्त*
उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन को पत्र प्रेषित कर नगरीय निकाय सीमा क्षेत्र अंतर्गत दीपावली पर्व पर अस्थायी रुप से मिटटी के दीये विक्रय करने वाले विक्रेताओं को बाजार वसूली शुल्क जमा किए जाने से मुक्त किए जाने का अनुरोध किया गया था, जिसके क्रम में माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी द्वारा आदेश जारी करते हुए नगरीय निकायों को निर्देश दिए गए थे कि देवउठनी ग्यारस तक छोटे छोटे पथ विक्रेताओं से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा जिस पर महापौर द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।