उज्जैन, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दीपावली पर उज्जैन शहर में पैदल भ्रमण करके नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं दी एवं उनके साथ दीपावली की खुशियां साझा की। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने नागरिकों को दीपावली की मिठाई भी खिलाई।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने शहर के फ्रीगंज, शहीद पार्क ,टावर चौक आदि क्षेत्रों में पैदल भ्रमण करते हुए नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उनके कुशल क्षेम पूछी एवं उनके साथ फोटो खिंचवाये। अपने भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव ने दुकानदारों तथा नागरिकों को स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करने का संदेश भी दिया।
उज्जैन शहर के नागरिक भी मुख्यमंत्री डॉ यादव से आत्मीयता के साथ मिले एवं मुख्यमंत्री डॉ यादव से मिलकर उनकी खुशी देखते ही बनती थी। नागरिक आत्मीयता की उष्मा से सरोबार थे, कई स्थानों पर नागरिकों द्वारा मुख्यमंत्री पर पुष्प वर्षा की गई। मुख्यमंत्री द्वारा कई दुकानों के अंदर पहुंचकर दुकान संचालकों से मुलाकात की एवं दुकानदारों के परिजनों से भी चर्चा की । इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव ने फ्रीगंज स्थित श्री प्रकटेश्वर महादेव मंदिर तथा श्री राम लक्ष्मण मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की।
*मुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिव्यांग दंपत्ति को स्वरोजगार के लिए कार्तिक मेले में दुकान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए*
फ्रीगंज में राह में चलते हुए मुख्यमंत्री को देखकर दिव्यांग दंपत्ति श्री परमानंद तथा श्रीमती रेखा प्रजापत ने मुख्यमंत्री डॉ यादव से कार्तिक मेला क्षेत्र में अपने स्वरोजगार के लिए एक दुकान उपलब्ध कराने की मांग की, उनकी मांग पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने तत्काल कलेक्टर श्री सिंह को बुलवाया और दिव्यांग दंपति को उनकी मांग के अनुसार दुकान उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। दिव्यांग दम्पत्ति प्रसन्न चित् अपने घर को रवाना हुए ।
*मुख्यमंत्री डॉ यादव ने गन्ने की चरखी चलाकर नागरिकों को रस पिलाया*
फ्रीगंज क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री यादव ने गन्ने की चरखी चलाने वाले श्री ललित पाटिल से मुलाकात की मुख्यमंत्री ने स्वयं चरखी पर गन्ने का रस निकाल कर, उपस्थित जनों को पिलाया। मुख्यमंत्री डॉ यादव की सहजता सरलता देखकर नागरिक अभिभूत थे।
*फ्रीगंज स्थित निवास पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने दीपावली की पूजा अर्चना की*
इसके पूर्व मुख्यमंत्री डॉ यादव ने फ्रीगंज स्थित निवास पर दीपावली के अवसर पर पूजा अर्चना की।
इस दौरान विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल,संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता ,कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा उपस्थित रहें।