उज्जैन। कृषि उपज मंडी में छे दिन के दीपावली अवकाश के बाद सोमवार को नीलामी मुहूर्त के पहले परिसर में स्थित गणेश मंदिर पर व्यापारी संघ द्वारा छप्पन भोग के साथ महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है।जिसमें व्यापारियों का मिलन समारोह भी शामिल है।
व्यापारी संघ अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र राठौर ने बताया कि मंडी में स्थित गणेश मंदिर पर सोमवार को प्रातः 8 बजे गणेश जी की महा आरती के साथ छप्पन भोग लगाया जाएगा।उसके बाद दीपावली मिलन समारोह का आयोजन होगा।जिसमे अतिथि बतौर सांसद अनिल फिरोजिया,विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा,सतीश मालवीय,चिंतामण मालवीय,भाजपा जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोर मुंडला, महा मंत्री संजय अग्रवाल,जगदीश पंचाल,समाज सेवी नारायण यादव,रवि सोलंकी मौजूद रहेंगे।समारोह में ही स्टेज पर मंडी समिति मुहूर्त नीलामी में प्रथम नीलाम होने वाली बेल गाड़ी की उपज के किसान का नाम लाटरी के माध्यम से खोलेगी।तत्पश्चात 9.11बजे मूहर्त की नीलामी शुरू होगी।