प्रोटोकाल कार्यालय में दान-भेंट राशि जमा सुविधा प्रारम्भ

उज्जैन,श्री महाकालेश्वर मन्दिर में दूर-दूर से श्रद्धालु गण दर्शन पूजन हेतु आते हैं वंही विशिष्ट अतिथि गण हेतु नीलकंठेश्वर मुख्य मार्ग पर पंचमुखी हनुमानजी की प्रतिमा के पास सत्कार कार्यालय प्रारम्भ हो गया है सभी अतिथि गण, भेँट राशि जमा कर सत्कार पर्ची प्राप्त कर पुण्य दर्शन लाभ प्राप्त करते हैं.
मन्दिर प्रशासक श्री गणेश धाकड़ जी ने बताया कि दान आदि पूजन अर्चन का ही भाग है एवं यदि श्रद्धालुगण दान-भेँट अर्पण नही कर पाते हैं , शेष रह जाता है तब प्रोटोकॉल कार्यालय में भी दान राशि जमा किये जाने की सुविधा से वे प्रसन्न होकर ऐक्छिक दान करते हैं!