उज्जैन, पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक उज्जैन के मार्गदर्शन में जिले में अपहृत/गुम हुए बालक/बालिकाओं की शीघ्र दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 14.10.24 को थाना बड़नगर पर फरियादिया द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री घर से बिना बताये कहीं चले जाने की सूचना दी थी आवेदिका की सूचना पर से थाना बड़नगर पर अप क्र 535/24 धारा 137(2) बीएनएस दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी बड़नगर द्वारा वरिष्ठ आधिकारियों के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित कर रवाना किया, टीम द्वारा आवेदक के बताये गये संदेही व्यक्ति के बारे मे पुछताछ करते संदेही व्यक्ति के बारे में सायबर सेल की मदद से नाबालिक बालिका को गुजरात से दस्तयाब किया। आरोपी अंकुश उसे बहला फुसलाकर साथ ले गया था व नाबालिग के साथ अनैतिक कार्य किया जिससे अपराध मे धारा 64,64(2)(m),87 बीएनएस एंव पॉक्सो एक्ट का ईजाफा किया गया।
आरोपी अंकुश पिता शंकर लाल उम्र-19 निवासी ग्राम खेड़ा थाना बदनावर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेजा गया।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बड़नगर निरी अशोक कुमार पाटीदार, उनि हेमन्त कटारे, उनिप्रतीक यादव(सायबर सेल),सउनि शैतान सिंह डिण्डोर, प्र.आर राहुल राठौर, आर संदीप बामनिया,आर अजय चौहान ,म.आर ज्योति हाड़ा व सैनिक अमरसिंह की मुख्य भूमिका रही।