31 छात्राओं को शासन की योजनांतर्गत नि:शुल्क साईकिल वितरित

उज्जैन । उज्जैन, शा. नवीन कन्या उ.मा.वि. क्षीरसागर उज्जैन में प्राचार्य श्रीमती सपना गोठवाल एवं निःशुल्क साईकिल वितरण प्रभारी श्रीमती सविता क्षत्रिय के नेतृत्व मे क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती बबीता घनश्याम गौड़ एंव पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष श्रीमती अरुणा चौहान द्वारा 31 छात्राओं को निःशुल्क साईकिल म. प्र. शासन योजनान्तर्गत वितरित की गई।
इस अवसर पर विद्यालय के श्री कमलेश राजोरिया, श्री शक्ति सिंह सोलंकी, श्री करण सिंह परिहार, श्री एल. के. शर्मा, डा. ज्योती नाहर, श्रीमती किरण चौहान, श्रीमती सरिता सोलंकी एवं श्रीमती ज्योती धींग आदि उपस्थित रहे। आभार श्रीमती सविता क्षत्रिय ने माना।