उज्जैन: मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना अंतर्गत आज 12 नवंबर मंगलवार को प्रातः 10.00 बजे सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन नगर निगम मुख्यालय परिसर में किया जाएगा। उक्त विवाह आयोजन में 38 जोड़ों का विवाह गायत्री शक्ति पीठ के पण्ड्तिों द्वारा करवाया जाएगा। विवाह समारोह मेें शासन की ओर से प्राप्त 49,000 की सहायता राशि के चेक नव विवाहित जोड़ों को प्रदान किए जाएंगे।
सोमवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं प्रभारी निगम आयुक्त द्वारा निगम अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल का निरीक्षण किया जाकर साफ सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, चलित शौचालय की व्यवस्था किये जाने के साथ ही पंजीयन काउंटर एवं भोजन व्यवस्था पर कर्मचारियों को नियुक्त किये जाने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, झोनल अधिकारी श्री राजकुमार राठौर, समग्र सुरक्षा अधिकारी श्रीमती रुचि मिश्रा उपस्थित रहे।