मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत 36 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह

उज्जैन: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा मंगलवार को सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन नगर निगम मुख्यालय परिसर में महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता एवं विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय, विभाग के प्रभारी सदस्य श्री जितेंद्र कुवाल एवं निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के विशेष आतिथ्य में आयोजित हुआ।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह अन्तर्गत सम्मिलित 36 जोड़ों का गायत्री परिवार के पुरोहितों द्वारा रितिरिवाज से विवाह सम्पन्न कराया गया। विवाह समारोह में अतिथियों द्वारा नवविवाहित जोड़ों को आर्शीवाद एवं शुभकॉमनाएं प्रेषित की जाकर शासन की और से राशि रूपये 49,000/- का चेक एवं उपहार भेंट किए गए।
उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा आयोजित इस विवाह समारोह के अंतर्गत नव विवाहित जोड़ों को विवाह पंजीयन के प्रमाण पत्र विवाह उपरांत ही प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा दिया गया तत्पश्चात उपस्थित गणमान्य अतिथियों द्वारा आयोजन में अपना उद्बोधन देते हुए नव विवाहित जोड़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में भोजन व्यवस्था जय गुरुदेव आश्रम के द्वारा की गर्ठ। उज्जैन शहर के समाजसेवी व्यक्तियों द्वारा नव विवाहित जोड़ों को उपहार प्रदान किए गए जिसमें आर.के. डेवलपर्स के श्री राकेश अग्रवाल द्वारा पांच स्टील के बर्तन, ऑर्थाे हॉस्पिटल से डॉक्टर हेमंत जीनवाल द्वारा बर्तन सेट, अखिल भारतीय बैरवा महासभा से श्री राजेश जरवाल व जसवंत आंजना द्वारा ओवन एवं कुकर, एस.एस. हॉस्पिटल से डॉक्टर सुशील गुप्ता द्वारा इलेक्ट्रॉनिक प्रेस, समाजसेवी श्री महेश सीतलानी, श्री राजेंद्र जोशी द्वारा कंबल, समाजसेवी बंटू सेठ द्वारा टिफिन सेट, श्री हरिसिंह यादव द्वारा स्टील का घड़ा एवं तस्वीर प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में गीत संगीत की प्रस्तुति एवं मंच का संचालन श्री अमित शर्मा एण्ड ग्रुप द्वारा किया गया । कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा जय गुरुदेव आश्रम के सदस्य श्री सत्यनारायण ऐरन, श्री राकेश पंडित, श्री सुरेश फूलोटिया, श्री एस.पी. दास बाबू का शॉल एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया।
नगर निगम द्वारा आयोजित विवाह समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के तहत संपूर्ण आयोजन जीरो वेस्ट इवेंट पर आधारित रहा।
कार्यक्रम के दौरान एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री सत्यनारायण चौहान, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, डॉ योगेश्वरी राठौर, श्री कैलाश प्रजापत, श्रीमती सुगन बाबूलाल वाघेला, जोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाहा, श्री सुशील श्रीवास, श्री सुरेंद्र मेहर, श्री पुरुषोत्तम मालवीय, श्री संग्राम सिंह भाटिया, पार्षद श्री गब्बर भाटी, श्री राजेश बाथम, श्री गजेंद्र हिरवे, श्री राजेंद्र गब्बर कुवाल, श्रीमती बबीता घनश्याम गोड, श्रीमती अंजलि बालकृष्ण पटेल, श्रीमती निर्मला करण परमार, श्रीमती आभा कुशवाहा, श्रीमती लीला वर्मा, श्रीमती नीलम राजा कालरा, श्रीमती सपना सांखला, पूर्व पार्षद श्री जगदीश पांचाल, सर्व श्री रवि सोलंकी, श्री मनोहर गिरी, श्री ओम जैन, मंडल अध्यक्ष श्री अजय तिवारी, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, श्री योगेंद्र पटेल ,श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, श्री तेजकरण गुनावदीया, जोनल अधिकारी श्री राजकुमार राठौर उपस्थित रहे!