उज्जैन, संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग म.प्र. शासन के निर्देशानुसार जिले में स्थित विभागीय अधोसरंचना के संधारण व संचालन के लिए जिलास्तर पर कलेक्टर महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय जिला उज्जैन की अध्यक्षता में गठित समिति के निर्णय अनुसार स्व.राजमाता विजयाराजे सिंधिया स्टेडियम नानाखेड़ा उज्जैन में नवनिर्मित बहुउद्देशीय खेल परिसर के अंतर्गत संचालित खेलों हेतु खिलाडियों व अन्य के प्रवेश हेतु नियम एवं निर्धारित शुल्क रहेगा।
इसमें एथलेटिक्स ट्रेक हेतु विद्यालय/महाविद्यालय में अध्ययनरत 18 वर्ष तक की आयु वर्ग के खिलाडियों के लिए पंजीयन शुल्क 500 रूपये, मासिक शुल्क 250 रूपये और त्रैमासिक शुल्क 600 रूपये रहेगा। अधीकृत प्रतियोगिता एवं स्कूल व विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाडियों के लिए (परिणाम के एक वर्ष तक लागू होगा) तथा राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाडियों के लिए मान्यता प्राप्त खेलों हेतु पंजीयन शुल्क 500 रूपये, मासिक शुल्क नि:शुल्क तथा उत्कृष्ट खिलाडियों के लिए त्रैमासिक शुल्क भी नि:शुल्क रहेगा।
अन्य सभी खिलाडियों एवं व्यक्तियों के लिए पंजीयन शुल्क 500 रूपये, मासिक शुल्क 500 रूपये और त्रैमासिक शुल्क 1300 रूपये रहेगा। निजी संस्था व विद्यालय खेल के आयोजन एवं सफाई शुल्क त्रैमासिक दर पर 5000 रूपये एवं 1000 रूपये रहेगा। यह शुल्क अग्रीम देय होगा तथा आयोजन के लिए सिर्फ ट्रेक उपलब्ध कराया जाएगा। अन्य किसी भी प्रकार की कोई सुविधा जैसे विद्युत, सुरक्षा, पेयजल व्यवस्था व कमरे की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाएगी साथ ही उक्त आयोजन प्रात: 10 बजे से शाम 6 बजे तक कराया जा सकेगा। शासकीय विभाग के द्वारा कराये जाने वाले खेल आयोजन और सफाई शुल्क त्रैमासिक शुल्क के आधार पर 2000 रूपये एवं 1000 रूपये रहेगा।