मुख्यमंत्री डॉ.यादव 21 नवंबर को चिकित्सा महाविद्यालय का भूमि पूजन करेंगे

उज्जैन । प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव गुरूवार 21 नवंबर को 592.30 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले चिकित्सा महाविद्यालय का भूमि पूजन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल करेंगे।

बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री एवं उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, लोकसभा सांसद श्री अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद श्री बालयोगी उमेश नाथ जी महाराज, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेडा, श्री सतीश मालवीय, डॉ.तेज बहादुर सिंह चौहान, श्री जितेन्द्र पण्ड्या, श्री महेश परमार, श्री दिनेश जैन बोस, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर पालिका निगम की अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कमला कुँवर अंतरसिंह, श्री विवेक जोशी, मध्यप्रदेश वक्‍फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री सनवर पटेल, श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला शामिल होंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम 21 नवंबर को दोपहर 12 बजे आगर रोड़ स्थित सामाजिक न्याय परिसर में आयोजित किया जाएगा।

जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम की तैयारी हेतु बैठक की

गुरूवार 21 नवंबर को आयोजित होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनजर रविवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभा कक्ष में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधकिारियों ने बैठक की। बैठक में सांसद बालयोगी उमेश नाथ जी महाराज, उज्जैन उत्तर के विधायक श्री अनिल जैन कालूहेडा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो.अर्पण भारद्वाज, एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के द्वारा बैठक में चिकित्सा महाविद्यालय के सम्पूर्ण प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

सांसद बालयोगी उमेश नाथ जी महाराज ने इस अवसर पर कहा कि यह हम सबके लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि उज्जैन को इतनी बड़ी सौगात मिलने जा रही है। पहले जटिल स्वास्थ्य समस्याओं के निराकरण के लिए शहरवासियों को दूसरे शहरों की तरफ रूख करना होता था लेकिन चिकित्सा महाविद्यालय बनने के पश्चात् सभी स्वास्थ्य सुविधाएँ नागरिकों को उज्जैन में ही उपलब्ध हो सकेंगी। हम सभी को यह प्रयास करने चाहिए कि मिलकर भूमि पूजन कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाए।

विधायक श्री अनिल जैन कालूहेडा ने कहा कि हम सभी का यह नैतिक दायित्व है कि इतनी बड़ी सौगात के भूमि पूजन कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और इसे एक पर्व के रूप में मनाएं। हम सब भूमि पूजन समारोह के पूर्व विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करें। हम सबको मिलकर इसका स्वागत और अभिनंदन करना चाहिए। भूमि पूजन कार्यक्रम के पूर्व स्थानिय स्तर पर संघोष्ठी और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाए। विभिन्न समाज इस कार्यक्रम से जुड़ें।

बैठक में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने कहा कि भूमि पूजन कार्यक्रम के पूर्व प्रतिदिन स्थानीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, इनमें रैलियाँ और परिचर्चाओं का आयोजन भी किया जाए। नर्सिंग कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट, शैक्षणिक संस्थान और अन्य संस्थानों को भी इनमें शामिल किया जाए।