उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ के परिवहन व सार्वजनिक स्थान पर सेवन करने वालों के विरूद्ध अभियान स्तर पर कार्यवाही की जा रही है।
*प्रथम कार्यवाही:-*
दिनांक 17.11.24 को थाना तराना पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तिलकेश्वर मंदिर तराना के सामने एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ ( गांजा ) एक थैली में लेकर किसी को देने की फिराक में खड़ा है। मुखबिर सूचना विश्वसनीय होने से थाना प्रभारी तराना द्वारा टीम गठित कर रवाना की गई। मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर एक व्यक्ति हाथ में थैली लेकर खड़ा था, संदिग्ध की तलाशी लेने पर थैली में 800 ग्राम गांजा पाया गया। आरोपी से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मोहम्मद उर्फ़ गब्बर निवासी तराना बताया। आरोपी से गांजा जप्त कर गिरफ़्तार किया गया व आरोपी के विरुद्ध अप क्र 556/24 दर्ज कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपी के विरूद्ध पूर्व से 03 अपराध पंजीबद्ध है।
*द्वितीय कार्यवाही:-*
दिनांक 17.11.24 को थाना इंगोरिया पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर धार जिले के बदनावर तहसील के गाँव के एक व्यक्ति को अवैध रुप से अपने पास रखे मादक पदार्थ गांजा कुल 01 किलो 587 ग्राम के साथ धुरेरी यात्री प्रतिक्षालय से गिरफ़्तार किया गया। आरोपी राधेश्याम पिता संजय ग्राम गुलरीपाड़ा थाना बदनावर जिला धार से गांजा जप्त कर उसके विरुद्ध थाना इंगोरिया पर अप. क्र 393/24 दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
*तृतीय कार्यवाही:-* थाना माकड़ोन पर दिनांक 17.11.24 विश्वसनीय मुखबिर सूचना मिली कि तनोडिया रूपाखेड़ी रोड़ राधास्वामी सत्संग चिरडी के सामने माणकलाल पिता बापूलाल उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम परसौली थाना माकड़ोन एक प्लास्टिक के थैले में गांजा लिए बेचने के लिए खड़ा है, थाना प्रभारी माकड़ोन द्वारा टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर रवाना की गई जहां उक्त संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। टीम द्वारा माणकलाल पिता बापूलाल उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम परसौली थाना माकड़ोन को गिरफ़्तार कर आरोपी से कुल 750 ग्राम गांजा जब्त किया।आरोपी के विरूद्ध थाना माकड़ोन पर अप.क्र 441/24 दर्ज़ कर विवेचना में लिया गया।
*चौथी कार्यवाही:-*
दिनांक 17.11.24 को थाना महाकाल पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति भूखी माता रोड़ पर छोटी पुलिया के पास चिलम में गांजा भरकर पी रहा है , उक्त सूचना पर थाना महाकाल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचे जहां पर मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति द्वारा चिलम में गांजा भरकर सेवन किया जा रहा था, पुलिस द्वारा गांजे की तस्दीक कर आरोपी को हिरासत में लिया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना महाकाल पर अप.क्र 607/24 दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
*◼️ सराहनीय भूमिका:-* थाना प्रभारी तराना निरी प्रहलाद सिंह दलोदिया, थाना प्रभारी इंगोरिया निरी आंद्रेयास कटारा, थाना प्रभारी माकड़ोन उनि प्रदीप सिंह राजपूत, थाना प्रभारी महाकाल निरी नरेन्द्र सिंह परिहार, उनि शांतिलाल मौर्य (थाना खाचरोद),उनि हरिराम अंगोरिया,उनि जितेंद्र झाला,उनि मंसाराम चौधरी,सउनि दिनेश निनामा, प्र.आर वीरेंद्र द्विवेदी, प्र.आर रविंद्र सिंह चंदेल प्र. आर राहुल,प्र. आर शहजाद खां, प्र. आर संग्राम सिंह, प्र. आर राजपाल यादव, प्र आर विनोद व्यास,आर कृपाशंकर, आर कुंदन सिंह राठौर, आर संतोष पटेल, आर जितेंद्र सिंह,आर शैलेन्द्र, आर अरुण चौहान, आर रविंद्र मुकाती,आर लक्ष्यद्वीप,आर प्रकाश मेहता, आर दीपक अफिनिया,आर नितेश, आर आनंद,आर स्वरूप हिरवे, आर दिवाकर शर्मा, आर सतीश राठौर, आर गिरधारी कनेल, सैनिक सुभाष व राकेश की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने कहा कि यह कार्यवाही अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और सेवन पर रोक लगाने के उद्देश्य से की जा रही है। आगामी समय में भी इस प्रकार की कार्यवाहियों को किया जाएगा ताकि जिले को मादक पदार्थों के अवैध कारोबार से मुक्त किया जा सके। सभी नागरिकों से अपील है कि वे इस तरह के अपराधों के प्रति सजग रहें और किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें।