सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निरीकरण गंभीरता से किया जाए अन्यथा निलंबन के लिए तैयार रहे- निगम आयुक्त

उज्जैन: सीएम हेल्पलाइन के तहत नगर निगम के समस्त अधिकारी प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से निराकृत करें सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायत को लेकर बिल्कुल भी कोताही ना बरती जाएं अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी निलंबन के लिए तैयार रहे।
यह निर्देश निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा सोमवार को सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए दिए गए। आपने समस्त एल वन अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभाग को प्राप्त होने वाली शिकायत को शिकायतकर्ता से सम्पर्क किये बिना कोई भी कार्यवाही सम्पादित नहीं की जाए, जहां तक संभव हो सके शिकायतकर्ता को संतुष्ट कर ही शिकायतों का निराकरण किया जाए, अनावश्यक शिकायतों को लंबित न रखें सीएम हेल्पलाइन की शिकायत में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी
आयुक्त द्वारा सीएम मोनिट, स्पेशल असिस्टेंट एवं नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के शहर में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यो की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की आपने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में चल रहे निर्माण कार्य शहर के विकास एवं नागरिकों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए किये जा रहे है इन्हे निर्धारित समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पुरा किया जाए। ऐसे कार्य जिनकी शासन से राशि प्राप्त होगी है उनकी भी निविदा प्रक्रिया की जाकर कार्य को आरंभ करवाया जाए।
आपने समस्त भवन अधिकारी एवं भवन निरीक्षको को निर्देश दिए गए की वे अपने अपने जोन स्तर पर होटल, मैरिज गार्डन, धर्मशालाओं, अस्पतालों, स्कूल, कॉलेज की फायर एनओसी की समय समय पर जांच करें।
बैठक में अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, श्री संदीप शिवा, उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल, श्रीमती आरती खेडेकर, श्री मनोज मौर्य, अधीक्षण यंत्री श्री संतोष गुप्ता, कार्यपालन यंत्री, भवन अधिकारी, जोनल अधिकारी उपयंत्री उपस्थित रहे।