उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में अवैध शराब परिवहन करने, अवैध रूप से हाथ भट्टी की कच्ची शराब बनाने वाले व क्रय विक्रय करने वाले आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खाचरौद श्रीमति पुष्पा प्रजापती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भाटपचलाना सतेन्द्र सिंह चौधरी व टीम के द्वारा दिनांक 18.11.24 को अवैध रूप से हाथ भट्टी से महुए की शराब बनाने वाले आरोपी पर कार्यवाही कर कुल 60 लीटर शराब जब्त की गई।
घटना का विवरण–
दिनांक 18.11.24 को थाना भाटपचलाना पर मुखबिर सूचना मिली कि राजाराम पिता फकीरचंद निवासी नौगांवा अपने खेत पर खुली टापरी पर हाथ भट्टी की कच्ची महुए की शराब बना रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह चौधरी व उनकी टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबीश दी गई। जहां राजाराम अपने खेत पर शराब बना रहा था जो पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया।पुलिस टीम द्वारा मौके पर कार्यवाही कर हाथ भटटी की महुए की कच्ची अवैध शराब कुल 60 लीटर कीमती 6000 /- रूपये बरामद की गई साथ ही शराब बनाने के उपकरण मिले। थाना भाटपचलाना पुलिस द्वारा आरोपी राजाराम के विरुद्ध थाना भाटपचलाना पर अपराध के 525/24 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया है शीघ्र ही आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी भाटपचलाना उनि सतेन्द्र चौधरी, उनि अशोक कुमार बैरागी, प्र.आर रामनारायण चौहान, आर राकेश निनामा, आर बाबुलाल, आर मनोज बैरागी, आर नारायण सरा, सैनिक कृष्णा धाकड़ की मुख्य भूमिका रही।