मुख्यमंत्री डॉ.यादव स्वस्तिवाचन और शंखनाद की ध्वनि के साथ शुभमुहूर्त में करेंगे प्रदेश के पहली मेडिसिटी चिकित्सा महाविद्यालय का भूमिपूजन

उज्जैन । मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज दोपहर 02:55 पर प्रदेश के पहली मेडिसिटी चिकित्सा महाविद्यालय का जिला चिकित्सालय परिसर में स्वस्तिवाचन और शंखनाद की ध्वनि के साथ शुभमुहूर्त में भूमिपूजन करेंगे। भूमिपूजन उपरांत जिला चिकित्सालय परिसर के सामने स्थित सामाजिक न्याय परिसर में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री डॉ.यादव का सामाजिक न्याय परिसर कार्यक्रम में जिले को मेडिसिटी एवं चिकित्सा महाविद्यालय की सौगात देने पर नागरिक संस्थाओं द्वारा नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ.यादव कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों पर पुष्प वर्षा करेंगे एवं शासन की योजनाओं का लाभ पाने वाले हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव उज्जैन आगमन पश्चात आज दोपहर 02:45 बजे सर्वप्रथम श्री महामृत्यूंजय द्वार के समीप श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव अंतर्गत मीथिला नेपाल में वितरण करने हेतु अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट को श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह लड्डू प्रसाद उपलब्ध करवाने के कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव मेडिसिटी चिकित्सा महाविद्यालय कार्यक्रम के बाद दोपहर 04:05 बजे टॉवर चौक पर भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। उक्त प्रतिमा का निर्माण 12.50 लाख रूपये की लागत से हुआ है। मुख्यमंत्री डॉ.यादव के निर्देश पर प्रतिमा की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं एवं प्रतिमा के आसपास के स्थल का सौंदर्यीकरण एवं विद्युत साज सज्जा की गई है।
उल्लेखनीय है कि मेडिसिटी मेडिकल कॉलेज प्रदेश की पहली मेडिसिटी होगी। यह 14.97 एकड़ में 592.3 करोड़ रूपये की निर्माण लागत से बनेगा। मेडिसिटी एवं चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में 6 हाईराइज टॉवर होंगे। टीचिंग हॉस्पीटल का भवन 9 मंजिला होगा जिसमें बेसमेंट भी शामिल है। मेडिकल कॉलेज का भवन 8 मंजिला होगा इसमें भी बेसमेंट बनाया जाएगा। नर्सेस होस्टल, आरडीएच ब्लॉक व यूजी इंटर्न गर्ल्स होस्टल के भवन 14 मंजिला होंगे। वहीं यूजी इंटर्न बॉइस होस्टल का भवन 11 मंजिला होगा। मेडिसिटी चिकित्सा महाविद्यालय सम्पूर्ण रूप से दक्ष होगा इसमें रिसर्च एंड डवलपमेंट की सभी सुविधाएँ होंगी। इस महाविद्यालय में 550 बेड की क्षमता का अस्पताल होगा तथा इसमें 150 मेडिकल छात्रों को चिकित्सा शिक्षा प्रदान की जाएगी। महाविद्यालय में 380 क्षमता का नर्सिंग होस्टल, यूजी इन्टर्न गर्ल्स व बोइस होस्टल, सर्विस ब्लॉक, लाईब्रेरी, पार्किंग, जिमनेशियम, फुटओवर ब्रीज की सुविधाओं से सम्पन्न होगा। मेडिसिटी मेडिकल कॉलेज के भवन में उर्जा दक्षता, फायर सेफ्टी, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, सोलर पॉवर, इलेक्ट्रिसिटी बेकअप, सिवरेज ट्रीटमेंट प्लाँट आदि आधुनिक तकनीकिओं का उपयोग होगा।
कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल, राज्यसभा सांसद श्री बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेडा, श्री सतीश मालवीय, श्री जितेन्द्र सिंह पंड्‌या, डॉ.तेजबहादुर सिंह चौहान, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, आईएमए सदस्य, डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टॉफ, नागरिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, शासकीय योजनाओं के लाभार्थी, गणमान्य नागरिक, मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।