उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा मादक पदार्थों का अवैध क्रय–विक्रय, परिवहन एवं सेवन करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया हैं।
इसी क्रम में थाना महिदपुर पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपने पास अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर सांगरीखेड़ा व मोचीखेड़ा रोड़ के बीच गुमटी के पास स्मैक बेचने की फिराक में खड़ा है, उक्त मुखबिर सूचना पर थाना महिदपुर पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पर पहुंची एवं आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ़्तार किया, तलाशी में आरोपी से क़रीब 10.31ग्राम स्मैक बरामद किया गया। बाद आरोपी सुदर्शन पिता चंद्रमणी उम्र 26 साल निवासी जमालपुरा, तोड़ी महिदपुर उज्जैन के विरुद्ध अपराध क्र. 526/24, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज़ कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को आज दिनांक को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
आरोपी का विवरण व अपराधिक रिकॉर्ड:- सुदर्शन पिता चंद्रमणी उम्र 26 साल निवासी जमालपुरा, तोड़ी महिदपुर उज्जैन के विरूद्ध पूर्व से एक चोरी का प्रकरण दर्ज है।
ज़ब्त मश्रुका:–
आरोपी से क़रीब 10.31ग्राम स्मैक क़ीमत करीबन 1,00,000/– बरामद किया गया।
सराहनीय भूमिका :–
थाना प्रभारी महिदपुर निरी राजवीर सिंह गुर्जर , उनि सुखसेन अरियाम, उनि एन एस कनेश, उनि अन्नपूर्णा कठेरिया सोलंकी, सउनि व्ही.पी सिंह परिहार, प्र.आर देवकुंवर,आर आदिराम , आर प्रवीण सिंह, आर अखिलेश, आर मिथुन प्रजापति, आर कैलाश सूर्यवंशी, आर शुभकरण सिंह, आर रवि जाटव व आर समरथ पाटीदार की मुख्य भूमिका रही।