जिले की सोसायटीयों में गड़बड़ी न हो, कलेक्टर ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया

उज्जैन,कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार 22 नवंबर अपरान्ह में भरतपुरी स्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले की सोसायटीयों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने बैंक एवं प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था तथा कृषकों को खाद एवं ऋण वितरण प्रणाली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैंकिंग एवं कृषकों को वित्तीय समव्यवहार की पारदर्शिता के निर्देश दिए। बैंकों में क्या-क्या मापदण्ड होना चाहिए इसका पेरामीटर निकालकर दिया जाए और किसके कितने अकाउण्ट है और वर्ष में कितना ट्रांजेक्शन हुआ है इसका डेटा उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को ‍दिए। वास्तविक मापदण्डों पर पैनी नजर रखी जाए, ताकि सोसायटीयों, बैंकों में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो।

कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बैंक शाखा स्तर के समस्त ट्रांजेक्शन जो कि संदेह की श्रेणी में प्रतीत हो उसकी सिस्टम जनरेटेड प्रतिदिन की रिपोर्ट पेरामीटर चेक करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इसी तरह कलेक्टर ने सीबीएस शाखा के अधिकारी, कर्मचारी को ‍निर्देश दिए कि एक्सेप्शनल रिपोर्ट, कैश ट्रांजेक्शन, जीएल रिपोर्ट्स, ट्रायल बैलेंस रिपोर्ट, व्हाउचर वेरिफिकेशन, इंटर ब्रांच ट्रांजेक्शन, ट्रांसफर सप्लीमेंटरी रिपोर्ट्स आदि अनिवार्यत: प्रतिदिन चेक की जाए। बैंक एवं शाखा के बीजीएल खातों के ट्रांजेक्शन की प्रतिदिन मोनिटरिंग की जाए। किसी भी स्थिति में बीजीएल खातों को डे एंड पर रिकन्साईल किया जावे एवं प्रतिदिन बीजीएल रिपोर्ट्स चेक की जावे। डोर मेट एवं ओपरेटीव खातों के ट्रांजेक्शन पर केवाईसी नियमों का दृढ़ता से पालन सुनिश्चित किया जाए।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान सेवा सहकारी संस्था द्वारा कृषकों के खातों में खाद बीज एवं नगद ऋण वितरण ट्रांजेक्शन के समय मैसेज, एसएमएस अलर्ट सुविधा ऑन मोड में हो, यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कृषकों के ऋण डीएमआर खातों में क्रैडिट, डेबिट करते समय स्वीकृत साख सीमा एचसीएल लिमिट के पेरामीटर को फोलो किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए कि कृषकों के प्रत्येक वित्तीय ट्रांजेक्शन पर पारदर्शिता बरती जावे और उनको खाद, बीज एवं ऋण वितरण की प्रविष्टी पासबुक में इंद्राज की जाकर कृषकों को पासबुक अनिवार्यत: जारी की जावे।

कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने इसी तारतम्य में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के द्वारा किए जा रहे कार्यों का बारिकी से निरीक्षण कर संबंधितों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने अकाउण्ट, सोसायटीयों में किसानों के खाते, फसल मापी योजना, खाद वितरण आदि की जानकारी प्राप्त कर निरीक्षण किया। रबी एवं खरीद फसलों के बीमा की प्रीमियम, कोर बैंकिंग सर्विस जो बैंक को ऑनलाईन प्लेटफार्म में लाती है आदि प्रक्रियाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैंक के सीईओ श्री विशेष श्रीवास्तव तथा संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।