ग्राम पंथ पिपलाई में नमो ड्रोन दीदी द्वारा ड्रोन से नैनो उर्वरक छिड़काव का प्रदर्शन किया गया

उज्जैन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग व किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा ग्राम पंथ पिपलाई में कृषकों को ड्रोन, नैनो यूरिया, नैनो खाद व उन्नत तकनीकों की जानकारी प्रदान करने के लिए कृषि कार्यशाला आयोजित की गई। कृषि कार्यशाला में कृषकों को नमो ड्रोन दीदी द्वारा ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया का छिड़काव, कृषि विकास व उत्पादकता बढ़ाने के लिए कृषि में आधुनिक तकनीकों का प्रयोग किए जाने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यशाला में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने कृषकों को ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव के फायदे बताएं और नैनो यूरिया के उपयोग से कृषि की उत्पादकता में वृद्धि आदि की जानकारी दी। कलेक्टर श्री सिंह ने कृषकों को नरवाई नहीं जलाने के प्रेरित किया तथा नरवाई की समस्या के समाधान के लिए कृषि यंत्र सुपरसीडर एवं आधुनिक तकनीकों का उपयोग करने के लिए कहा। उन्होंने पशुपालक कृषकों द्वारा कृत्रिम गर्भाधान की तकनीक का उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया।
कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर श्री सिंह एवं कृषकों को नमो ड्रोन दीदी द्वारा ड्रोन से नैनो उर्वरक छिड़काव का डिमोन्स्ट्रेशन दिया गया। इसके पश्चात कलेक्टर श्री सिंह द्वारा कृषि अभियांत्रिकी द्वारा आयोजित आधुनिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह, जिला पंचायत सदस्य सुश्री राधा मालवीय, जनपद सदस्य श्री बाबूलाल तिवारी, श्री राजेन्द्र ठाकुर, जनप्रतिनिधी श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला, श्री रवि वर्मा, ग्राम पंचायतों के सरपंच व अन्य अधिकारीगण एवं कृषक उपस्थित थे।